बंगा इलाके के दस सर्विस स्टेशनों पर लगाए गए पोस्टर Road Safety Guidelines Poster

आज समाज डिजिटल, बंगाः

Road Safety Guidelines Poster: रोटरी क्लब आस्था की तरफ से क्षेत्र में बढ़ रहे हादसों के प्रति लोगों को जन जागरूकता प्रदान करने के लिए सर्विस स्टेशनों पर रोड सेफ्टी गाइडलाइंस पोस्टर लगवाए गए ।

Read Also: Mayor Panna Lal Bhatia: मेयर पन्ना लाल भाटिया ने किया विकास कार्यों का दौरा

सड़क पार करने में लोगों को हो रही दिक्कत Road Safety Guidelines Poster

रोटरी क्लब आस्था के प्रधान दलजीत सैनी ने जानकारी देते बताया कि जब से बंगा तथा आस पास के क्षेत्रों में एलिवेटेड रोड बने तब से टै्रफिक एलिवेटेड रोड के ऊपर तथा पुल के नीचे बढ़ गई है तथा सड़क क्रॉस करने में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा बहुत से लोगों की कीमती जानें सड़क हादसे में चली गई है|

Read Also: FIR registered for giving intelligence to the army: सोशल मीडिया पर सेना की खुफिया जानकारी देने पर 2 के विरुद्ध मामला दर्ज

इसीलिए लोगों में रोड क्रॉस करने तथा वाहनों को सही तरीके से चलाने के लिए रोड सेफ्टी गाइडलाइंस पोस्टर बनाकर सर्विस स्टेशंस पर लगाए गए हैं क्यूंकि सर्विस स्टेशन पर हर कोई वाहन धुलवाने के लिए आता है तथा गाइडलाइंस को पढ़कर जन जागरुकता फैलेगी तथा सड़क हादसे में कमी आएगी।

इन सर्विस स्टेशंस पर लगाए गए हैं हाइलाइट्स पोस्ट Road Safety Guidelines Poster

बंगा के मुबारक सर्विस स्टेशन, दोआबा सर्विस स्टेशन नवांशहर, मलपुर सर्विस स्टेशन, रवि सर्विस स्टेशन बंगा ,बेदी मोटर्स, ढांहा सर्विस स्टेशन ,पाण्डेय सर्विस स्टेशंस ,काहमा सर्विस स्टेशन, करिहा सर्विस स्टेशन, नंदी सर्विस स्टेशन पर पोस्टर लगाए गए ।

क्लब प्रधान दलजीत सैनी ने कहा कि लोगों का भी इस कार्य के लिए पूरा सहयोग मिला है । इस मौके पर उनके साथ बीपी बेदी ,कुलवंत राज बब्बर ,अरुण शर्मा ,मनदीप कौर, राजविंद्र कौर ,डॉ अमनिंदर बब्बर मौजूद रहे।

Read Also:113 year old Ram Lal Passed Away: 113 वर्षीय वैध राम लाल का निधन