Aaj Samaj (आज समाज),Road Safety Fortnight,पानीपत : परिवहन विभाग पानीपत द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत सोमवार को औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी प्रदान की गई तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को हेलमेट भी वितरित किए गए। इस बारे में जिला परिवहन अधिकारी एवं प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉ नीरज जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया जा रहे हैं। समय-समय पर विद्यार्थी एवं आमजन को विभिन्न अभियानों के तहत जागरूक किया जाता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि जब भी सड़क का प्रयोग करें तो सड़क नियमों का पालन करें। इससे अपनों के साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा होती है।
डॉ नीरज जिंदल ने कहा कि विभाग के माध्यम से हर माह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी आयोजित की जाती है जिसमें उपयुक्त डॉक्टर वीरेंद्र दहिया के दिशा निर्देश पर स्कूलों की बसों का भी औचक निरीक्षण किया जाता है और बच्चों को जागरूक किया जाता है। इस मौके पर मोटर वाहन अधिकारी राजेश मलिक, सहायक सचिव शम्मी शर्मा, यातायात निरीक्षक लतेश शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने की शपथ भी दिलवाई।