करनाल

Karnal News: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रखे गए एजेंडों का निर्धारित समय में किया जाए समाधान : एडीसी

  • बैठक में 32 एजेंडों पर हुई चर्चा, लंबित 10 मामलों का हुआ समाधान, शेष पर तत्परता से कार्यवाही करने के दिए निर्देश
  • सडक़ सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ की जाए कार्रवाई

Road Safety Committee, प्रवीण वालिया, करनाल :अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका ने एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात का सीजन समापन की ओर है, ऐसे में उक्त विभागों के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्राधिकार की सडक़ों की जल्द से जल्द मरम्मत करवाएं तथा जेब्रा क्रॉसिंग व जरूरत के अनुसार साईन बोर्ड भी लगवाएं। इसके अलावा नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे खराब सीसीटीवी कैमरों को जल्द से जल्द ठीक करवाएं। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा कि सडक़ सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं। इसके अलावा नगर निगम के अधिकारी आवारा पशुओं को पकडक़र गौशाला में पहुंचाएं ताकि सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।

अतिरिक्त उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में बोल रहे थे। बैठक में आरटीए विजय देशवाल ने पीपीटी के माध्यम से एक-एक एजेंडे के बारे में विस्तार से जानकारी दी और संबंधित विभाग की रिपोर्ट के बारे में अवगत कराया। अतिरिक्त उपायुक्त ने आरटीए को निर्देश दिए कि जो अधिकारी सूचना दिए बिना मीटिंग में गैर-हाजिर हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए और अगली मीटिंग में संबंधित विभाग के जिला अधिकारी स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बैठाने वाले ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के चालान किये जायें। बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी ई-रिक्शा व ऑटो पर निगरानी रखे। इसके अलावा स्कूली बसों की निरंतर चेकिंग जारी रखें और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के नियमों की पालना सुनिश्चित की जाए।

बैठक में लंबित पूर्व के 22 एजेंडों में से 10 एजेंडों पर कार्य पूरा किया जा चुका है है तथा शेष 12 एजेंडों पर कार्य जारी है। आज की बैठक में 10 नए एजेंडों पर चर्चा की गई जिनको लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय अवधि के दौरान इन कार्यों को पूरा किया जाए। कोई दिक्कत आड़े आती है, तो इसकी सूचना तुरंत दें ताकि उसका समाधान हो सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि आपसी तालमेल के साथ समस्याओं का समाधान करें ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

एकीकृत सडक़ दुर्घटना डाटाबेस की इंचार्ज ने काछवा रेलवे पुल पर नजदीक रामनगर क्षेत्र में ज्यादा सडक़ दुर्घटनाएं होने की जानकारी दी। इसे लेकर अतिरिक्त उपायुक्त एसएचओ ट्रैफिक को निर्देश दिए कि दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाएं और इसकी सूचना तुरंत दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला सडक़ सुरक्षा समिति के गैर सरकारी सदस्यों के सुझावों को प्राथमिकता दें और इनके द्वारा उठाए गए मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान करें।

जुर्माना वसूला

बैठक में पुलिस विभाग द्वारा जुलाई माह में किये गये चालान की जानकारी दी गई। बताया गया कि विभाग द्वारा कुल 3 हजार 905 चालान किए गए जिनमें ओवर स्पीडिंग के 768, बिना हैलमेट के 76, शराब पीकर गाड़ी चलाने के 16 और बिना आरसी के 95, बिना ड्राईविंग लाईसेंस के 81, बिना नम्बर प्लेट के 183, लेन चैंज के 1818, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने के 59, गलत दिशा में गाड़ी चलाने के 451, गलत पार्किग के 356, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के 36 तथा वायु प्रदूषण के 30 चालान काटे गए जिनसे 12 लाख 93 हजार रूपये की राशि वसूली गई। इसके अलावा आरटीए विभाग द्वारा 210 ओवरलोडेड वाहनों के चालान कर 96 लाख 2 हजार 500 रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई।

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला वन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सडक़ों के किनारे खड़े सूखे पेड़ों की कटाई की स्वीकृति बिना विलंब के दी जाए। इसके अलावा सडक़ों के किनारे लगे पेड़ों की आवश्यकतानुसार एक सप्ताह के अंदर-अंदर छंटाई के निर्देश दिए ताकि साईन बोर्ड ठीक से दिखाई दे। करनाल असंध बाईपास पर ट्रैफिक लाईट लगाए जाने के एजेंडे पर नगर पालिका सचिव असंध ने बताया कि इस कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है। आचार संहिता की समाप्ति के बाद लाईटें लगवा दी जाएंगीं।

इसी प्रकार से पीडब्ल्यूडी डिवीजन-2 नेशनल हाईवे जींद के कार्यकारी अभियंता ने प्रस्ताव पेश किया कि मेरठ रोड पर बने मीडियन कट को किसी और स्थान पर स्थानांतरित किए जानेे के लिए कमेटी का गठन किया जाए। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एसडीएम करनाल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई तथा डीएसपी ट्रैफिक की एक कमेटी का गठन किया और जल्द ही इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। झिलमिल ढाबे से कर्ण लेक तक की अप्रोच रोड की हालत काफी खस्ता है। इसको ठीक किया जाए। इस पर पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि यह कार्य टूरिज्म विभाग द्वारा करवाया जाना है। इस पर एडीसी ने एसडीएम को चेक करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसीयूटी योगेश सैनी, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी, डीएसपी मनोज कुमार, आरटीए अधिकारी विजय देशवाल, रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप, शिक्षा विभाग से डीपीसी उर्वशी विज, लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, नगर निगम, नगर पालिका सचिव, वन विभाग, प्रदूषण विभाग, सिंचाई तथा अन्य विभागों के अधिकारियों सहित समिति के सदस्य प्रमोद गुप्ता, संदीप लाठर, विपिन शर्मा, लाजपत राय, रमन मिड्ढा मौजूद रहे।

Shalu Rajput

Recent Posts

chandigarh news: नीरज चोपड़ा ने की शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…

1 hour ago

Best Gaming Phone : POCO, Realme, iQOO, देखें कोनसा बेहतरीन

(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…

4 hours ago

Tecno Phantom V Flip खरीदें 25000 से कम में, देखें फीचर्स

(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…

4 hours ago

iPhone 14 की कीमत में गिरावट, देखें सभी ऑफर्स

(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…

5 hours ago

Fatehabad News : किसी भी तरह की मानसिक अशांति को दूर करने में मदद करता है सूर्य नमस्कार : अनिल कुमार

गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…

5 hours ago

Fatehabad News : नगरपालिका कर्मचारी संघ के त्रिवार्षिक चुनाव, विजय ढाका बने प्रधान

(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…

5 hours ago