Road Safety Committee : नियमो का पालन न करने वालों के पुलिस करेगी ऑफलाईन चालान : पुलिस अधीक्षक

0
214
उपायुक्त अनीश यादव
उपायुक्त अनीश यादव

Aaj Samaj (आज समाज),Road Safety Committee, प्रवीण वालिया, करनाल 27 मई:
जिला सडक़ सुरक्षा समिति की गुरूवार को हुई मासिक बैठक में समिति के चेयरमैन एवं उपायुक्त अनीश यादव ने सडक़ निर्माण अधिकारियों को हिदायत दी कि बारिश के दिनो में बिटुमिन युक्त सडक़ों का खराब हो जाना स्वभाविक है, लेकिन जनता की सुविधा के लिए सडक़ों को मोटरेबल जरूर बनाए रखें। बारिश या टैण्डर का बहाना न लें। बारिश खत्म होने के तुरंत बाद सभी सडक़ों की युद्घ स्तर पर मरम्मत शुरू की जाए और हर महीने इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

नियमो का पालन न करने वाले वाहनो के ऑफलाईन चालान करने पर जोर- सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में चालान करने के एक बिन्दू पर उपायुक्त अनीश यादव और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने इस बात पर जोर दिया कि ऑनलाईन चालान को कई लोग हल्के में लेते हैं, यह भी कहते हैं कि चालान क्यों और कैसे हुआ, पता नहीं। इसे देखते शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी खड़े होकर ऑफलाईन चालान करें। इससे सडक़ नियमो का पालन करने के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

बीते मास में कितने चालान हुए, आर.टी.ए. सचिव

ने दी रिपोर्ट- मीटिंग में मौजूद आर.टी.ए. सचिव विजय देसवाल ने रिपोर्ट दी कि बीते मास जून में पुलिस विभाग द्वारा अलग-अलग वायलेशन के 9402 चालान किए गए और दोषी व्यक्तियों से 29 लाख 52 हजार रुपये की रिकवरी की। इसी प्रकार आर.टी.ए. कार्यालय द्वारा इस अवधि में ओवरलोडिंग के 387 चालान किए गए तथा 1 करोड़ 47 लाख 43 हजार 500 रुपये की रिकवरी की गई।

यह भी रहे उपस्थित- मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम असंध मनदीप कुमार, एसडीएम घरौंडा अदिति तथा आरटीए निरीक्षक सुरेन्द्र सैनी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Anish Yadav : अवैध खनन करने वालों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई: अनीश यादव, उपायुक्त

यह भी पढ़ें : Chief Minister Manohar Lal Mahendragarh : मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज जनसंवाद कार्यक्रम में जनमानस से लेंगे सरकारी योजनाओं का फीडबैक

Connect With Us: Twitter Facebook