Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगा ग्रामीणों से रोका सड़क निर्माण कार्य

0
79
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगा ग्रामीणों से रोका सड़क निर्माण कार्य
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगा ग्रामीणों से रोका सड़क निर्माण कार्य

विधायक रामकरण काला ने ठेकेदार और अधिकारियों को लगाई फटकार
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र : जिले के कस्बे शाहबाद के गांव दामली में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। सड़क निर्माण के कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री सड़क निर्माण में प्रयोग की जा रही है। जिस कारण सड़क पूरी होने से पहले ही टूटनी शुरू हो गई। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत शाहबाद विधायक रामकरण काला से भी की। विधायक ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों व ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। विधायक ने हिदायत देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में उच्च क्वालिटी की सामग्री प्रयोग की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर विकास कार्यो में कोई भी कमी पाई जाएगी, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रावा गांव से लेकर दामली तक सड़क बनाई जा रही है। जिसका निर्माण कार्य दामली गांव के ग्रामीणों ने रुकवा दिया है। विधायक रामकरण काला ने कहा कि गांव रावा से लेकर दामली तक कि सड़क कई गांवों को जोड़ती है। एक बार सड़क बनने के बाद कई सालों बाद दोबारा बनाई जा रही है। सड़क पर साफ सफाई न होने के कारण सड़क बनने से पहले ही टूट रही है।

दोबारा बनाए सड़क

उन्होंने कहा कि उन्होंने ठेकेदार को दोबारा से सड़क बनाने के लिए कह दिया है। अगर दोबारा नहीं बनाएगा, तो आगे की सड़क बनने नहीं देंगे। मौके पर अधिकारियों को भी बुलाया गया है। उधर, पहुंचे ठेकेदार अंकित सिंगला ने कहा कि सड़क निर्माण में कोई भी कमी होगी। तो उसे दुरुस्त किया जाएगा। ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 20 साल की सर्विस वाले कर्मचारी होंगे पक्के