Road Accidents: यूपी के गोरखपुर और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में दो हादसों में 9 लोगों की मौत, 34 घायल, 13 गंभीर

0
170
Road Accidents 
यूपी के गोरखपुर और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में दो हादसों में 9 लोगों की मौत।

Aaj Samaj (आज समाज), Road Accidents, लखनऊ/मुंबई: उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में दो बड़े सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए, जिनमें 13 गंभीर हैं। दोनों दुर्घटनाएं गुरुवार देर को हुईं। यूपी के गोरखपुर में कुशीनगर-हाईवे पर जगदीशपुर के पास हादसा उस समय हुआ जब एक बस खराब होने के बाद यात्री दूसरी बस में सवार हो रहे थे। वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 6 गाड़ियों को टक्कर मरने के बाद कार पलट गई।

  • 34 लोग घायल, 13 की हालत गंभीर

गोरखपुर : बस को डीसीएम ने मारी जोरदार टक्कर

बस कुशीनगर से पडरौना जा रही थी। इस बीच जगदीशपुर में मालपुर के पास उसका टायर पंक्चर हो गया। बस किनारे लगाकर ड्राइवर और कंडक्टर सवारियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार यात्रियों की मौके पर ही मौत गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में 25 यात्री घायल हुए हैं जिनमें से 10 की हालत गंभीर है, इसलिए मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए अधिकांश लोग दिवाली पर घर जा रहे थे।

छह गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद पलटी कार

मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार एक कार छह गाड़ियों को टक्कर मारने के पलट गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 10.15 बजे यह हादसा हुआ। बांद्रा की ओर जा रही एक हाई-स्पीड इनोवा कार की शुरुआती टक्कर के बाद स्पीड और तेज हो गई और प्लाजा पर खड़ी और भी वाहनों से यह टकराती गई। एक मर्सिडीज गाड़ी को डैश मारने के बाद कार चालक ने अपनी स्पीड तेज की और जल्दी निकलने के चक्कर में इसने कई और गाड़ियों को भी टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook