Andhra Pradesh & Telegana Accidents, (आज समाज), हैदराबाद: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई है। आंध्र प्रदेश में सोमवार को वाईएसआर कडप्पा जिले में दो अलग-अलग हादसे हुए जिनमेें 7 लोग काल का ग्रास बन गए और पांच अन्य घायल हो गए।
पहली दुर्घटना चिन्तकोम्मदिन्ने के पास गुव्वालाचेरुवु घाट रोड पर एक कार कंटेनर ट्रक की आपस में टक्कर से हुई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों और कंटेनर के ड्राइवर की मौत हो गई। कार सवार एक ही परिवार के लोग थे जो एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी दुर्घटना आंध्र में ही धुवुरु मंडल के चिन्तगुंटा के पास एक कार के पलट जाने से हुई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। कार कुरनूल से तिरुमाला जा रही थी। पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलटी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पास मेडचल मल्काजगिरी जिले के कीसरा पुलिस थाना क्षेत्र के आरएल नगर में एक आॅटोरिक्शा ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार महिला गिर गई और वह पीछे से आ रही आरटीसी बस के नीचे आ गई। बस का टायर महिला के सिर के ऊपर से गुजर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान रम्या के रूप में हुई है। बाइक सवार कौशिक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने कहा कि तेज रफ्तार वाहन पर से नियंत्रण गंवा देने के बाद कार पलट गई।
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…
कहा- हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार, प्रदेश को बेरोजगारी में बनाया नंबर वन…