Road Accidents: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तीन सड़क हादसे, 8 लोगों की मौत

0
192
Road Accidents आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तीन सड़क हादसे, 8 लोगों की मौत
Road Accidents : आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तीन सड़क हादसे, 8 लोगों की मौत

Andhra Pradesh & Telegana Accidents, (आज समाज), हैदराबाद: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई है। आंध्र प्रदेश में सोमवार को वाईएसआर कडप्पा जिले में दो अलग-अलग हादसे हुए जिनमेें 7 लोग काल का ग्रास बन गए और पांच अन्य घायल हो गए।

कंटेनर व कार के बीच टक्कर, 5 मरे

पहली दुर्घटना चिन्तकोम्मदिन्ने के पास गुव्वालाचेरुवु घाट रोड पर एक कार कंटेनर ट्रक की आपस में टक्कर से हुई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों और कंटेनर के ड्राइवर की मौत हो गई। कार सवार एक ही परिवार के लोग थे जो एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

कार पलटी, 2 लोगों की मौत, 5 जख्मी

दूसरी दुर्घटना आंध्र में ही धुवुरु मंडल के चिन्तगुंटा के पास एक कार के पलट जाने से हुई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। कार कुरनूल से तिरुमाला जा रही थी। पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलटी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तेलंगाना : एक युवती की मौत, व्यक्ति गंभीर

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पास मेडचल मल्काजगिरी जिले के कीसरा पुलिस थाना क्षेत्र के आरएल नगर में एक आॅटोरिक्शा ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार महिला गिर गई और वह पीछे से आ रही आरटीसी बस के नीचे आ गई। बस का टायर महिला के सिर के ऊपर से गुजर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान रम्या के रूप में हुई है। बाइक सवार कौशिक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने कहा कि तेज रफ्तार वाहन पर से नियंत्रण गंवा देने के बाद कार पलट गई।