Road Accidents: पंजाब के बरनाला में दो सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत, मृतकों में 4 हरियाणा के

0
276
Road Accidents
पंजाब के बरनाला में दो सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Road Accidents, चंडीगढ़: पंजाब के बरनाला में दो सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार लोग हरियाणा के थे। भदलवड गांव के पास तड़के पांच बजे एक स्विफ्ट कार नंबर एचआर- 86- 3358 एक ईटों से भरी ट्रॉली के नीचे जा घुसी। इस दुर्घटना में कार में सवार तीनों लोग व एक बच्चे की मौत हो गई। थाना ठुल्लीवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर बलदेव सिंह मान के अनुसार हरियाणा के हिसार से नकोदर दरगाह पर कार से ये लोग मत्था टेकने जा रहे थे।

ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर सोमा सिंह गिरफ्तार

मृतकों की पहचान 11 वर्षीय एक बच्चे के अलावा 40 वर्षीय सोनू बत्रा, 25 वर्षीय अमृतपाल और 28 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है। गांव भदलवड के पास ईटों से भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली आगे जा रही थी। इसी बीच कार ट्रॉली के नीचे जाकर घुस गई। इंस्पेक्टर बलदेव सिंह मान ने बताया कि पुलिस ने ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर सोमा सिंह निवासी गांव संघेड़ा को गिरफ्तार करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

दूसरा हादसा बरनाला-लुधियाना रोड पर हुआ

दूसरा हादसा बरनाला के कस्बा महलकलां में लुधियाना रोड पर कल रात को हुआ। ट्रॉली से टकराकर एक कंटेनर के नीचे महिंद्रा पिकअप आ गई। इस भीषण हादसे में पिकअप सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि बरनाला की तरफ आ रहे कंटेनर और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर के बाद कंटेनर पलट गया और उसके नीचे महिंद्रा पिकअप आ गई। पिकअप सवार लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.