Road Accidents: कर्नाटक और महाराष्ट्र में तीन सड़क हादसों में 23 लोगों की मौत

0
267
Road Accidents
कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में बेंगलुरु-हैदराबाद हाईवे पर कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर

Aaj Samaj (आज समाज), Road Accidents, बेंगलुरु/मुंबई: कर्नाटक और महाराष्ट्र में तीन सड़क हादसों में 23 लोगों की मौत हो गई। कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में बेंगलुरु-हैदराबाद हाईवे पर कार और ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग बागेपल्ली से चिक्कबल्लापुर की ओर जा रहे थे।

कम विजिबिलिटी के कारण कार-ट्रक के बीच टक्कर

चिक्काबल्लापुर के पुलिस अधीक्षक डीएल नागेश के अनुसार हादसा एनएच 44 पर बागेपल्ली ट्रैफिक थाने के पास हुआ। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम थी और इस वजह से कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। सटीक कारण की जांच की जा रही है।

महाराष्ट्र में दोनों हादसे बीड़ जिले में हुए

महाराष्ट्र में दोनों हादसे बीड़ जिले में हुए। पहला हादसा अहमदनगर रोड पर बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक एम्बुलेंस द्वारा ट्रक को पीछे से टक्कर मारने के कारण हुआ। इसमें एम्बुलेंस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। दूसरा हादसा आष्टी जामखेड रोड पर गंधनवाड़ी फाटा के पास एक बस के सड़क से 150 फीट नीचे खाई में गिरने के कारण हुआ। इसमें छह लोगों की मौत हो गई। बस में करीब 40-50 यात्री सवार थे।

बताया जा रहा है कि सागर ट्रैवल्स कंपनी की एक बस मुंबई से बीड जा रही थी। आष्टा हरिनारायण पर टर्न लेने के दौरान ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और बस सड़क से बाहर होकर गहरी खाई में गिर गई। घायलों का आष्टी और जामखेड में इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अहमदनगर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.