• 18 फरवरी को बेलगावी से प्रयागराज के लिए निकले थे हताहत

Road Accident In Jabalpur, (आज समाज), बेंगलुरु/भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर में महाकुंभ जा रहे छह लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। हादसा सोमवार को हुआ और मृतक कर्नाटक के बेलगावी जिले के गोकक निवासी थे। आठ लोग 18 फरवरी को बेलगावी से प्रयागराज के लिए निकले थे।

ये भी पढ़ें : Telangana Tunnel Collapse: एसएलबीसी सुरंग के अंदर अब भी फंसे हैं आठ मजदूर!

दो लोगों की हालत गंभीर

पुलिस सूत्रों के अनुसार दो लोगों की हालत गंभीर है। हादसे के बाद मुस्ताक और सदाशिव नाम के इन दोनों लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान बालचंद्र गौदर, सुनील शेदाशले, बसवराज कुर्नी, बसवराज डोड्डामनी, ईरन्ना शेबिनकट्टी और विरुपाक्ष गुमट्टी के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें : Bihar Breaking News : पटना में भीषण हादसा, दर्जनभर लोगों के मरने की आशंका

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: जम्मू में मांडा के पास खाई में गिरी बस, ड्राइवर की मौत, 17 घायल