Road Accident On Kaithal Road Karnal : सड़क हादसे में युवक की मौत, कनाडा जाने के लिए कर रहा था पढ़ाई

0
146
सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Road Accident On Kaithal Road Karnal, करनाल,6 नवम्बर, इशिका ठाकुर : 
करनाल के कैथल रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक युवक की कार कैंटर के सर्ग टककर होने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली से सुबह ही करनाल आया था और रेलवे स्टेशन से कार ले कर घर जा रहा था। रास्ते में ही हादसा हो गया। युवक कुछ ही दिनों में कनाडा जाने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

अलीपुर गांव के वीरेंद्र पाल ने बताया कि उसका चचेरा भाई 19 वर्षीय हरनूर रविवार को करनाल रेलवे स्टेशन पर अपनी गाड़ी खड़ी करके ट्रेन से दिल्ली गया था। उसे कनाडा जाना था और इसी सिलसिले में फाइल लेकर दिल्ली गया था। आज सुबह करीब 4 बजे वह ट्रेन से ही दिल्ली से करनाल लौटा था। स्टेशन से गाड़ी उठाकर वह गांव की तरफ आ रहा था।

परिजनों ने बताया कि सुबह जब हरनूर गाड़ी से अपने गांव अलीपुर आ रहा था तो कैथल रोड पर स्थित गांव सिरसी के पास सड़क के बीच में दो कैंटर खड़े थे। उसकी कार सीधे पीछ से खड़े कैंटर में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे मे हरनूर की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीन दिन ये कैंटर बीच सड़क में ही खड़े थे, काफी वाहन चालक इन कैंटरों की वजह से सड़क हादसे का शिकार होने बचे हैं। लेकिन आज सुबह इन्हीं कैंटरों की वजह से परिवार का इकलौते बेटा उनसे छीन गया।

कनाड़ा जाने के लिए की थी IELTS

मृतक के चचेरे भाई वीरेंद्र ने बताया कि अब कुछ समय पहले ही हरनूर ने 12वीं कक्षा पास करने के बाद आइलेट्स किया था। जिसके साढ़े 6 बैंड भी आए थे। अब वह आगे की पढ़ाई कनाडा़ में करना चाहता था। उसी फाइल के सिलसिले में वह दिल्ली गया था।

मां बाप का इकलौता सहारा था हरनूर

​​​​​​​भाई वीरेंद्र ने बताया कि हरनूर अपने मां बाप का इकलौता बेटा था। उसकी कोई बहन और भाई नहीं है। माता पिता ने बड़े ही दुलार के साथ बेटे को पाल पोष कर बड़ा किया था ताकि बुढ़ापे में वह उनका सहारा बने सकें। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।

पुलिस कर ही मामले की जांच

​​​​​​​सदर थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। वही मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। परिजनों की शिकायत के आधार मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें : Road Accident On Chandigarh-Hisar National Highway : हिसार चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे की वजह से हुआ भीषण सडक़ हादसा

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत