Road Accident On Chandigarh-Hisar National Highway : हिसार चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे की वजह से हुआ भीषण सडक़ हादसा

0
265
कलायत के गांव कैलरम बस अड्डे के सामने सडक़ हादसे में गाड़ी के नीचे फंसा मोटरसाइकिल व सडक़ हादसे में क्षतिग्रस्त गाडिय़ां।
कलायत के गांव कैलरम बस अड्डे के सामने सडक़ हादसे में गाड़ी के नीचे फंसा मोटरसाइकिल व सडक़ हादसे में क्षतिग्रस्त गाडिय़ां।
  • रोडवेज बस व मोटरसाइकिल समेत टकराई करीब एक दर्जन गाडिय़ां

Aaj Samaj (आज समाज),Road Accident On Chandigarh-Hisar National Highway, मनोज वर्मा, कैथल:
रविवार सुबह चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग पर उपमंडल के पास गांव कैलरम बस अड्डे के सामने भीषण सडक़ हादसा हुआ। घने कोहरे की वजह से हरियाणा रोडवेज की बस व मोटरसाइकिल समेत करीब एक दर्जन गाडिय़ां आपस में टकरा गई। हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें एंबुलेंस से उपचार के लिए कैथल ले जाया गया है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी महेंद्र व प्रदीप के अनुसार सडक़ हादसा रोडवेज बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ है।

एक दर्जन घायल, तीन की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह करीब 7 बजे पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली की रोडवेज बस को साइड लग गई। रोडवेज बस चालक ने बस सडक़ के बीचो-बीच खड़ी कर दी और दोनों चालकों के बीच कहासुनी शुरू हो गई तभी कलायत की तरफ से जा रही कई गाडिय़ां घने कोहरे के कारण एक के बाद एक पीछे से टकराती चली गई। एक मोटरसाइकिल सवार भी गाडिय़ों की चपेट में आ गया। सडक़ हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।

जिनमे मोटरसाइकिल और गाड़ी सवार तीन की हालत गंभीर है। गाडिय़ों के टकराने के कुछ देर बाद ही उनके द्वारा एंबुलेंस व डायल 112 पर फोन किया गया। लेकिन वे भी करीब एक घंटा बाद मौका स्थल पर पहुंचे तब तक घायल घटनास्थल पर ही तड़पते रहे। थाना प्रभारी रोहतास कुमार ने बताया कि सडक़ हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हादसे में घायल लोगों को एंबुलेंस के जरिए कैथल भेजा गया है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सडक़ हादसे के कारणों की गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 06 Nov 2023 : इन राशि वालो का मन रहेगा अशान्त, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 5 November 2023: आज इन राशि का युवाओं की रहेगी मौज, जाने अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत