अंबाला-अमृतसर नेशनल हाइवे पर आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली से नवांशहर जा रही पंजाब रोडवेज की बस हाइवे पर खड़े ट्रक जा भिड़ी। इस हादसे में लगभग 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिसमें से बस के ड्राइवर समेत 3 से 4 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। फिलहाल घायलों का शहर के नागरिक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। दिल्ली से चलकर नवांशहर जा रही पंजाब रोडवेज की बस आज सुबह अंबाला-अमृतसर नेशनल हाइवे पर दुर्घटना का शिकार हो गई। दरअसल अंबाला-अमृतसर नेशनल हाइवे पर ये पंजाब रोडवेज की बस हाइवे पर खड़े ट्रक में पीछे जा टकराई और इस हादसे में लगभग 15 लोग घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को इलाज के अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ बस ड्राइवर समेत 3 से 4 लोगों को गंभीर चोटे बताई जा रही हैं। हादसा किन कारणों के चलते हुए यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन बस में सवार लोगों की माने तो हादसा अचानक हो गया और किसी को कुछ भी समझने का मौका नहीं मिला , लेकिन बस में सवार लोगों की माने तो जिस तरह पंजाब रोडवेज की ये बस ट्रक म पीछे से जा टकराई उससे यह लगता है कि बस के ड्राइवर को नींद आ गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ डॉक्टर घायलों के उपचार में जुट गए हैं। डॉक्टरों की माने तो बस ड्राइवर हालत ज्यादा गंभीर है। वहीँ जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।