Road Accident News: हिमाचल-गुजरात में 2 सड़क हादसे, 18 की मौत, 13 लोग घायल

0
234
Road Accident News
हिमाचल और गुजरात में दो सड़क हादसों में 18 लोगों की मौत, 13 घायल

Aaj Samaj (आज समाज), Road Accident News, शिमला/अहमदाबाद: हिमाचल प्रदेश और गुजरात में शुक्रवार को दो सड़क हादसों में 18 लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। हिमाचल के चंबा जिले में तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के पास एक बोलेरो कार बैरा नदी में जा गिरी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य बुरी तरह घायल है। मृतकों में 6 पुलिसकर्मी हैं। कार में 11 लोग सवार थे। छह पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई।

  • अहमदाबाद में टेंपो हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस गया
  • मंदिर से लौट रहे थे लोग, हादसे का कारण तेज गति 

अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया

बोलेरो गाड़ी मंगली से तीसा की तरफ जा रही थी। इस बीच अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया। एसडीएम जोगिंद्र पटियाल ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गुजरात में अहमदाबाद के बावला-बगोदरा हाईवे पर सुबह एक टेंपो हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हैं। मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं।

टायर पंक्चर हो जाने के चलते खड़ा था ट्रक

अहमदाबाद से करीब 50 किमी दूर बावला-बगोदरा हाईवे पर टायर पंक्चर हो जाने के चलते ट्रक खड़ा था। इसी ट्रक के पीछे यात्रियों से भरा टेंपो टकरा गया। टेंपो की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि ट्रक से टकराने के बाद टेंपो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। उसमें 3 बच्चों समेत 20 लोग सवार थे। सभी लोग चोटीला माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।
घायलों को पहले बागोदरा के अस्पताल ले जाया गया था, जहां प्राथमिक इलाज के बाद अहमदाबाद के सिविल अस्पताल रेफर किया गया।

राहगीरों और स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों को टेंपो से निकाला

राहगीरों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह कुछ लोगों को टेंपो से निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही बगोदरा से एंबुलेंस व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। अहमदाबाद जिले के डीएसपी अमित वसावा ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग कपडवंज तालुका के सुणदा गांव के रहने वाले हैं।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने हादसे पर गहरा शोक जताया

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताते हुए लिखा कि अहमदाबाद जिले में बावला-बागोदरा हाईवे पर हुई दुर्घटना हृदय विदारक है। मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर इस त्रासदी में जान गंवाने वालों की आत्मा को शांति दे और घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.