Aaj Samaj (आज समाज), Road Accident Karnal, करनाल,29 अगस्त, इशिका ठाकुर
NHAI 44 करनाल और नीलोखेड़ी के बीच तरावड़ी का सर्विस लेन जो एक्सीडेंट लेने बन गई है पिछले साल यहां पर आईटीआई की दो छात्राओं की मौत और आज सर्विस लेन के गढ़ों में भरे पानी से बाइक का संतुलन बिगड़ा और एक महिला के ऊपर से ट्रक गुजर गया और महिला की मौके पर मौत हो गई इस खबर के पीछे की पीड़ा, वेदना, प्रशासनिक लापरवाही और NHAI की संवेदनहीनता सब कुछ साफ दिखाई देती है पिछले कई सालों से तरावड़ी सर्विस लेन को दुरुस्त करने के प्रयास जारी है NHAI के अधिकारियों जिले के डीसी और न जाने कहां-कहां पर लोग दरखास्त लगा चुके हैं लेकिन सिस्टम ऐसा की आम आदमी की सुनवाई के लिए ना समय है और ना ही किसी के पास इतने संसाधन की आम आदमी की पीड़ा को सुना जा सके ।
मृतक महिला इंद्री के गांव बुड़नपुर बांगर की रहने वाली है जो तरावड़ी अपने रिश्ते दार के पास जा रही थी
सड़क के गड्ढे के पास गिरी मोटरसाइकिल और गड्ढे में भरे पानी में पड़ी महिला का शव काफी है प्रशासनिक लापरवाही और NHAI की कार्यप्रणाली को दर्शाने के लिए हालांकि यह महिला अपने पति के साथ जा रही थी लेकिन जैसे ही सर्विस लेन में बारिश के बाद पानी भरा गड्ढे का अंदाजा नहीं हुआ और बाइक गिर गई बाइक गिरते ही पीछे से आ रहे हैं ट्रक का पहिया महिला के सर पर चढ़ गया और वहीं मौके पर ही महिला की मौत हो गई। मृतक महिला इंद्री के गांव बुढ़नपुर बांगर की रहने वाली है।
आखिर कब तक यूं ही होते रहेंगे हादसे और कब तक यूं ही जाती रहेंगे जाने। नितिन गडकरी बड़े-बड़े दावे करते हैं । 100 सालों तक उनके द्वारा बनाई गई सड़कों को याद करने की बात कहते हैं लेकिन जिन घरों के लोग सड़क घटना में मारे गए वह भी लापरवाही भरे गड्ढों के कारण तो वह भी तो याद करेंगे गडकरी साहब को।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 29 August 2023 : इस राशि के लोग ना करें अपने सहकर्मियों के साथ बहस, बाकी पढ़ें अपनी राशि का हाल
Connect With Us: Twitter Facebook