आज समाज डिजिटल, (Road Accident in Sonipat Haryana) : कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस उस समय हादसे का शिकार हो गई जब उसे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 35 श्रद्धालुओं के घायल होने का समाचार है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा सोनीपत के नजदीक कुंडली-मानेसर एक्सप्रेसवे पर हुआ। दरअसल एक बस में सवार होकर श्रद्धालू खाटू श्याम जा रहे थे। कुंडली के पास बस का टायर पंक्चर हो गया। इसके बाद हाईवे के किनारे बस खड़ी करके ड्राइवर और उसका हेल्पर बस का टायर बदलने लगे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में करीब 35 श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मेरठ के बताए जा रहे हैं श्रद्धालु
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु मेरठ से सवार होकर राजस्थान स्थित खाटू श्याम के दर्शनों के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुंरत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और सोनीपत के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। घटना को अंजाम देकर ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : पीलीभीत में अमृतपाल ने बनाई थी वीडियो, नेपाल भागने की फिराक में था
ये भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू जेल से रिहा होने के बाद जाएंगे मूसेवाला के गांव, जानिए क्या कहा
ये भी पढ़ें : नालंदा-सासाराम में हिंसक झड़प के दौरान 6 को लगी गोली, दोनों जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू