Road Accident In Sirmour : हिमाचल सिरमौर में भीषण सड़क दुर्घटना में टिपर खाई में गिरने से 3 की मौत

0
578
Road Accident In Sirmour

Road Accident In Sirmour

आज समाज डिजिटल, सिरमौर: 

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले  में एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां संगड़ाह के समीप रजाना में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कहा जा रहा है कि अनियंत्रित होकर एक टिप्पर खाई में गिर (Road Accident) गया है। इस हादसे में 3 लोगो की मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक, टिप्पर (Tipper) में कुल 5 लोग सवार थे। इनमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. वहीं, 2 घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Also Read :
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज से दो दिवसीय कानपुर दौरा

400 फीट गहरी खाई में गिरा टिपर  (Road Accident In Sirmour)

जानकारी के अनुसार रजाना से कुछ ही दूरी पर खडोन नाले के पास अचानक चालक ने टिपर से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान टिपर 400 फीट गहरी खाई में जा गिरा। टिपर में सवार रविंद्र (20) निवासी लवाली और जगियाराम (47) निवासी गनोग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं संजय कुमार (21), अशोक कुमार (26) और निखिल (19) सभी निवासी नैरबागा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को ग्रामीणों ने ददाहू अस्पताल पहुंचाया। अशोक और निखिल की गंभीर हालत के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया। गंभीर रूप से घायल अशोक ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर दम तोड़ दिया।

Also Read :
10% Discount On Liquor For Fully Vaccinated जल्द करिए ये काम, सस्ते में मिलेगी शराब, 10% की छूट

हादसे के कारणों की जांच जारी (Road Accident In Sirmour)

संगड़ाह थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी बालाराम ने बताया कि दोनों शवों को गहरी खाई से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को ददाहू अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें एक-एक व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज नाहन में दम तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच जारी है।

Connect With Us:-  Twitter Facebook