Road Accident in Shahzadpur ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत

0
753
Road Accident in Shahzadpur

नवीन मित्तल, शहजादपुर

Road Accident in Shahzadpur शहजादपुर के महाराणा प्रताप चौंक के नजदीक ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन कुमार (26) वासी जबखेडा जिला उन्नाव (यूपी) अपने अन्य साथी राजपाल (28) निवासी दलीप शाह खेडा जिला रायबरेली जो कि कक्कड माजरा में स्थित ईंट भटठे पर काम करते हैं युवक अपनी मोटरसाईकिल पर शहजादपुर से नारायणगढ़ की ओर आ रहे थे , जैसे ही वे महाराणा प्रताप चौंक के निकट पहुंचे तब सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे ली, किया मामला दर्ज Road Accident in Shahzadpur

इस दुर्घटना में पवन कुमार की मौका पर ही मौत हो गई तथा उसके साथी राजपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे शहजादपुर के अस्पताल में लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे सेक्टर 6 पंचकूला के अस्पताल में रैफर कर दिया। इस दुर्घटना को अंजाम देने के उपरांत ट्रैक्टर-ट्राली चालक अपनी ट्रैक्टर-ट्राली को मौका पर छोड फरार हो गया। शहजादपुर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।

Also Read : Share Market Today Update आज हफ्ते के आखरी दिन शेयर बाजार ने की वापसी सेंसेक्स 450 पॉइंट बढ़त में

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook