Road Accident in Rewari
आज समाज डिजिटल, रेवाड़ी:
Road Accident in Rewari : गुरुग्राम से शीतला माता मंदिर के दर्शन करने के बाद घर लौट रहे एक परिवार की कार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। संतुलन खोने के बाद यह कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि 3 बच्चों सहित 5 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक है।
यह हादसा रेवाड़ी का है। यह परिवार शीतला माता के दर्शन करने के लिए गुरुग्राम गया था। मंगलवार सुबह जब वो घर लौट रहे थे तो रेवाड़ी के नांगल मूंदी के पास किसी वाहन ने कार को साइड से टक्कर मार दी। इसके बाद कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं बिमला और मीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से भी दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कार को काटकर बाहर निकाला Accident in Rewari
हादसे की विभत्सा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों ने वाहन को रोका और घायलों और शवों को कार काटकर बाहर निकाला। इस हादसे में लोकेश, हरविंदर, जागृति, नैव्या, नैनम और दक्ष घायल हो गए। सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों ने गाड़ी काटकर सभी को बाहर निकाला। उन्हें ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां बिमला और मीना को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस हादसे में घायल हुए लोकेश और नैव्या को अधिक चोटें आई हैं। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP