आज समाज डिजिटल, Road Accident in Rajasthan Bundi : राजस्थान के बूंदी जिले में शुक्रवार रात 2 कारों के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 2 घंटे पहले जन्मे नवजात समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर ही वैन में सवार सास बहू और दो घंटे पहले जन्मे पोते के साथ वैन चालक की मौत हो गई।

आसपास के ग्रामीणों ने सभी घायलों को वाहनों से बाहर निकाला, और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने नवजात, नंदू देवी और ड्राइवर पिंटू मीणा को मृत घोषित कर दिया, जबकि रेखा और हंसराज की हालत गंभीर होने पर कोटा रेफर कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही रेखा की भी मौत हो गई। वहीं, हंसराज कोटा के हॉस्पिटल में भर्ती है।

हायर सेंटर रेफर किया था

जानकारी के मुताबिक भीलवाड़ा जिले के चांदादंड गांव निवासी रेखा (24) पत्नी हंसराज मीणा (28) दीपावली के त्योहार पर अपने पीहर उमर गांव आई थी। शुक्रवार रात प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर रेखा ने लड़के को जन्म दिया। लेकिन यहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया था।

इस दौरान पति हंसराज, उसकी सास नंदू देवी (60) और वैन ड्राइवर पिंटू मीणा (27) उसे लेकर रवाना हुए। इस दौरान करीब 11 बजे इटूंदा रोड पर सामने से आई ब्रेजा कार से उनकी वैन की भिड़ंत हो गई। दोनों गाडियां चकनाचूर हो गई। जिस कार ने वैन को टक्कर मारी उस कार में सवार दो लोग भी गंभीर घायल हैं। हादसा बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर स्थित इंटूद मोड के नजदीक हुआ है।

टुकड़ों में बंट गई कार

पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार 2 टुकड़ों में बंट गई। वही वैन बुरी तरह पिचक गई। वैन में सवार चारों को वैन के कई हिस्से काटकर बाहर निकाला गया। 5 दिन के नवजात की अपनी मां की गोद में बैठे-बैठे ही जान चली गई। हादसे में मारुति वैन और ब्रेजा कार के आगे के हिस्से पूरी तरह पिचक गए। ब्रेजा गाड़ी में बैठे लोग हादसे के बाद फरार हो गए।

एसएसआई ने बताया कि चारों शवों को देवली अस्पताल की मॉच्युर्री में रखवाया और शनिवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाकर उनको सौंप दिया। हादसे के दौरान ब्रेजा कार में कितने लोग बैठे थे, फिलहाल उसकी कोई जानकारी नहीं है। घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :  कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एनसीबी ने दायर की 200 पन्नों की चार्जशीट

ये भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक का दूसरा दिन : विदेश मंत्री जयशंकर बोले- इंटरनेट का इस्तेमाल समाज को अस्थिर करने में कर रहे आतंकवादी

ये भी पढ़ें :  राम रहीम की पैरोल रद्द करने की मांग, नोटिस में लिखा- ऐसा लग रहा है जैसे हरियाणा सरकार राम रहीम को दुलार रही

Connect With Us: Twitter Facebook