Patiala Crime News : पटियाला में सड़क हादसा, तीन की मौत

0
64
Patiala Crime News : पटियाला में सड़क हादसा, तीन की मौत
Patiala Crime News : पटियाला में सड़क हादसा, तीन की मौत

हादसे को अंजाम देकर कार सवार फरार, एक ही परिवार के थे तीनों मृतक

Patiala Crime News (आज समाज), पटियाला : शहर में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन लड़कों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतकों में एक बालिग था जबकि दो किशोर थे। ये तीनों एक ही परिवार से थे और दो बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इतने में यूपी नंबर कार जोकि तेज गति से आ रही थी का चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और उसने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इतना ही नहीं हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में राहुल कुमार पुत्र सुच्चा सिंह (20), गुरविंदर सिंह (16) पुत्र गुरमीत सिंह और विकास (16) पुत्र दीप चंद शामिल हैं। हरजिंदर सिंह निवासी गांव अकबरपुर जिला पटियाला की ओर से पुलिस को दिए बयान के मुताबिक उसके भतीजे गुरविंदर सिंह व विकास और दूसरी तरफ राहुल पुत्र सुच्चा सिंह और राहुल पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव अकबरपुर दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मुरादमाजरा से देवीगढ़ की तरफ जा रहे थे।

रास्ते में एक तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही के साथ आकर उनकी मोटरसाइकिलों में टक्कर मार दी। हादसे में राहुल कुमार पुत्र सुच्चा सिंह, गुरविंदर सिंह व विकास की मौत हो गई। जबकि राहुल पुत्र सुच्चा सिंह गंभीर घायल हो गया। राहुल का इलाज पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक मामले में फिलहाल आरोपी कार चालक की पहचान नहीं हो सकी है। जल्द ही आरोपी का पता लगाकर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। कार यूपी नंबर की बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में जारी शीतलहर का असर, रातें हुई बेहद सर्द

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : श्री गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान अद्वितीय : सीएम