Road Accident In Panipat पानीपत में रोडवेज बस और ट्रक की टक्‍कर, 12 सवारियां घायल

0
551
Road Accident In Himachal Mandi

Road Accident In Panipat पानीपत में रोडवेज बस और ट्रक की टक्‍कर, 12 सवारियां घायल

आज समाज डिजिटल, पानीपत

Road Accident In Panipat : पानीपत में धुंध के कारण एक सड़क दुर्घटना घटित हो गई। मालूम हुआ है कि जीटी रोड पर एक रोडवेज बस ट्रक से जा भिड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे में बस आगे से काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं टक्कर के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख-पुखार मच गई। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बार निकाला और सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। (Road Accident In Panipat) इस हादस में 12 सवारियां घायल हुई हैं।

बहादुरगढ़ डिपो की बस हुई हादसे का शिकार  

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बहादुरगढ़ डिपो की बस (Road Accident In Panipat) जीटी रोड से होते हुए चंडीगढ़ जा रही थी। बस में करीब 40 सवारियां सवार थीं। जब बस पानीपत में पुलिस लाइन के पास पहुंची तो धुंध अधिक थी जिस कारण दृश्यता कम हो गई, इसी कारण रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।

ये लोग हुए हादसे का शिकार  

इस हादसे में सोनीपत के सेक्टर 14 निवासी एसआई सुरेंद्र, खरखौदा निवासी ओमकारी, बहादुरगढ़ निवासी शमशेर, सोनीपत के बेगा निवासी अनिल व मनोज, खरखौदा के रामपुर गांव निवासी गौरव, उत्तर प्रदेश के बलिया जिला आम चौरा छाता गांव निवासी नीलू और बहादुरगढ़ के कुलासी गांव निवासी अमित सिपाही घायल हो गए। वहीं रामपुर गांव निवासी गौरव की सिर में चोट लगने से हालात गंभीर बनी हुई है।Road Accident In Panipat

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य