Himachal News : ननखड़ी में सड़क हादसा,‌ दो की मौत,‌ तीन‌ घायल

0
48
ननखड़ी में सड़क हादसा,‌ दो की मौत,‌ तीन‌ घायल
ननखड़ी में सड़क हादसा,‌ दो की मौत,‌ तीन‌ घायल
Himachal News (आज समाज) शिमला। प्रदेश के शिमला जिले के ननखड़ी में गडासू जीरो प्वाइंट के पास सड़क हादसे में दो युवकों की माैत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कार शोली से गडासू की ओर जा रही थी। इस दौरान गडासू जीरो प्वाइंट के पास कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे। इस हादसे में दो लोगों की माैत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में भजन लाल निवासी गांव नोटी और देवराज गांव धनावली तहसील ननखड़ी की माैत हो गई। वहीं, इस हादसे में प्रदीप, लोकेश और कपिल निवासी गांव नोटी डाकघर शोली तहसील ननखरी घायल हुए हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।