Road Accident in Meerut Highway बाइक और साइकिल की टक्कर में 2 की मौत

0
573
Road Accident in Meerut Highway

Road Accident in Meerut Highway बाइक और साइकिल की टक्कर, 2 की मौत

आज समाज डिजिटल , मेरठ :

Road Accident in Meerut Highway : कोतवाली क्षेत्र में बदायूं मेरठ राजमार्ग (Badaun Meerut highway) पर शनिवार रात चोई की पुलिया पर बाइक और साइकिल में टक्कर हो गई। इसमें 35 वर्षीय साइकिल सवार इकरार हुसैन और 40 वर्षीय बाइक सवार नरेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। कस्बे के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर निवासी इकरार हुसैन (35) चोई के नगला गांव में बाल काटने की दुकान चलाते थे। शनिवार देर रात करीब दस बजे इकरार साइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही बदायूं-मेरठ राज्यमार्ग पर आए कि पीछे से तीव्र गति से आई मोटर साइकिल ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। (Road Accident in Meerut Highway

मौके पर पहुंची पुलिस

इससे जहां इकरार बुरी तरह घायल हो गए। वहीं बाइक चालक नरेंद्र भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों व राहगीरों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस दोनों घायलों को सीएचसी सहसवान लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस भी पहुंच गई और पहचान के बाद परिवारों को सूचना दी गई। बताया जाता है कि नरेंद्र मूल रूप से अलीगढ़ के अतरौली के निवासी थे (Road Accident in Meerut Highway) और सहसवान के मोहल्ला अकबराबाद में अपने मामा के घर रिश्तेदारी में आ रहे थे। उसी समय हादसा हो गया। हादसे के बाद दोनों परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Also Read :  यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में आग

Connect With Us: Twitter Facebook