Road Accident In Mahendragarh रोड की साइड में चलते व्यक्ति को पिकअप ने मारी टक्कर, मौत

0
613
Road Accident In Mahendragarh

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Road Accident In Mahendragarh हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पास धोली रोड पर एक पिकअप गाड़ी ने रोड की साइड में चलते एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का मंगलवार को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। (Road Accident In Mahendragarh)

संदीप पुत्र राजपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव पाली निवासी है तथा खेतीबाड़ी का काम करता है। उसके पिता 3 जनवरी की शाम लगभग 7:30 बजे घर से गांव में परचून की दुकान पर सामान लेने के लिए गया था। जो धोली रोड पर हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पास मृत अवस्था में था।

वहां पर गांव पाली निवासी दुकानदार रामसिंह पुत्र बाबूसिंह भी मौके पर मौजूद था। रामसिंह ने बताया कि एक पिकअप गाड़ी धोली साइड से तेज रफतार, गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया और राजपाल को टक्कर मार दी। (Road Accident In Mahendragarh) इसके बाद पिकअप गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने संदीप के बयान पर पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read : शेयर बाजार में सेंसेक्स 110 और निफ़्टी 27 पॉइंट ऊपर कर रहे कारोबार