Road Accident In Kurukshetra महिला व पुरुष की मौत, एक दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल

आज समाज डिजिटल, कुरुक्षेत्र : 

Road Accident In Kurukshetra : कुरुक्षेत्र में चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पंजाब से उत्तर प्रदेश जा रही पिकअप को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक चालक ने टक्कर मार दी जिसमें एक महिला व एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इनमें बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जिनको यहां प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। घायलों में यूपी के बरेली वासी 40 वर्षीय तेजपाल, 30 सर्वेश, नीसी, अंशु, रीना और यूपी के रामपुर निवासी शौकत अली उनके पुत्र मोहम्मद सोनू सहित अन्य गंभीर रूप से जख्मी है।

Read Also :  बकायादारों के 3 प्रतिष्ठानों की प्रॉपर्टी सील : निगमायुक्त नरेश नरवाल