Road Accident In Kurukshetra कुरुक्षेत्र में कैथल रोड के पास हुआ दर्दनाक हादसा, 3 की मौत 8 लोग घायल

0
426
Road Accident In Kurukshetra

Road Accident In Kurukshetra कुरुक्षेत्र में कैथल रोड के पास हुआ दर्दनाक हादसा, 3 की मौत 8 लोग घायल

आज समाज डिजिटल , कुरुक्षेत्र : 

Road Accident In Kurukshetra : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कैथल रोड पर बीती रात एक हादसा हो गया जिसमे हादसे में एक युवती सहित 3 लोगो की दर्दनाक मौत होगयी और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से हस्पताल पहुंचाया गया। (Road Accident In Kurukshetra) हादसा कुरुक्षेत्र कैथल रोड गांव कमोदा के के समीप हुआ। दरअसल टवेरा व आई-10 कार की जबरदस्त टक्कर हो गयी और युवती की मौके पर मौत हो गयी। बतादें टवेरा गाड़ी में 9 लोग सवार में से एक ने हस्पताल में दम तोड़ दिया।

मामले की जाँच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक टवेरा में सवार लोग 9 लोग बुजुर्ग महिला का अंतिम कर्म करके हरिद्वार से वापस पंजाब के पटियाला जा रहे थे (Road Accident In Kurukshetra) और जैसे ही कुरुक्षेत्र में कैथल रोड गांव कमोदा के के समीप पहुंचे तो पीछे से आ रही आई-10 एक दम से उनकी गाड़ी के सामने आई और दोनों गाड़ियों की जोरदार भिंडित हो गयी और घायलों को हस्पताल में एडमिट करवाया। पुलिस मामले की जाँच में जुटी।

Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी 

Connect With Us: Twitter Facebook