Road Accident in Kanpur Etawah Highway ट्रेवल्स बस अनियंत्रित होकर पलटी, 25 लोग घायल

आज समाज डिजिटल, औरैया :

Road Accident in Kanpur Etawah Highway : राष्ट्रीय राजमार्ग-19 कानपुर- इटावा हाईवे पर मिहौली गांव समीप मंगलवार की रात एक ट्रेवल्स बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार 50 यात्रियों में करीब 25 लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे भी शामिल रहे। हादसे के बाद जाम लग गया। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवा पाया। (Road Accident in Kanpur Etawah Highway) इसके बाद हाइवे पर आवागमन शुरू हो सका।

हमीरपुर से जा रही थी गुरुग्राम

मौदहा हमीरपुर जनपद से शताब्दी निजी ट्रेवल्स की बस गुरुग्राम हरियाणा जा रही थी। शाम करीब साढ़े चार बजे बस 50 यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी। कानपुर-इटावा हाईवे पर मिहौली गांव के पास एकाएक अनियंत्रित हो जाने से चालक आपा खो बैठा और बस पलट गई। (Road Accident in Kanpur Etawah Highway) इसके बीच बैठे सवारियों में चीख पुकार मच गई। हाईवे से निकल रहे कुछ वाहन सवार रुक गए। यूपी-112 पर सूचना दी।

Also Read : मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क स्थापित करेगी हरियाणा सरकार