Road Accident In Hisar हिसार मे बड़ा हादसा, आंदलोन खत्म करके लौट रहे पंजाब के दो किसानों की मौत

0
761
ACCIDENT
ACCIDENT

Road Accident In Hisar

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

कृषि कानूनों की वापसी पर जहां पूरे देश के किसान खुशी मना रहे हैं वहीं इस दौरान वापसी के दौरान हुए हादसे में पंजाब के दो किसानों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दिल्ली के सिंघु और टीकरी बॉर्डर से आंदोलन खत्म कर घर लौट रहे पंजाब के किसानों के साथ हिसार में एक दुर्घटना हो गई जिसमें 2 किसान अकाल मौत का ग्रास बन गए। बता दें कि NH-9 पर शनिवार की सुबह 7 बजे किसानों की एक ट्रॉली को ट्रक ने टक्कर मार दी। गांव ढंडूर के पास हुए इस हादसे में पंजाब के मुक्तसर साहिब के किसान सुखविंदर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में घायल 8 किसानों में से एक किसान अजयप्रीत ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

ढ़डूर के पास बगला हुआ हादसा (Road Accident In Hisar )

जब किसानों का काफिला हिसार में ढ़डूर के पास बगला रोड मोड़ के नजदीक पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आए एक ट्रक ने ट्रॉली को टक्कर मार दी। जिसके कारण 2 किसानों की अकाल मौत हो गई।

ये बोले साथी किसान (Road Accident In Hisar )

मुक्तसर जिले के आशाबुट्टर वासी मोगा सिंह ने बताया कि सभी रात को टिकरी बॉर्डर से चले थे। स्वराज ट्रैक्टर के पीछे उन्होंने 2 ट्रॉलियां जोड़ी थीं। रास्ते में ट्रक ने पीछे वाली ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गई।

Also Read : Sharjah New Weekend Days : UAE में कर्मचारियों को मिलेगा ढाई दिन का वीक ऑफ, 1 जनवरी 2022 से नया नियम होगा लागू

Connect With Us: Twitter Facebook