Road Accident In Himachal Mandi कार खाई में गिरने से 4 लोगो की मौत

0
529
Road Accident In Himachal Mandi

Road Accident In Himachal Mandi कार खाई में गिरने से 4 लोगो की मौत

आज समाज डिजिटल, मंडी

Road Accident In Himachal Mandi : हिमाचल के जिला मंडी के सुंदरनगर में गुरुवार को एब बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां जलल गांव में एक कार कई फुट गहरी खाई में जा गिरी। जिसके चलते कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए सभी लोगों को खाई से बाहर निकाला।

स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची 

प्रशासन को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली तो वह हरकत में आ गया। (Road Accident In Himachal Mandi) इसके बाद एंबुलेंस को मौके पर भेज दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान जब चारों कार सवारों को बाहर निकाला गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये लोग हुए हादसे का शिकार  

बता दें कि इस सड़क दुर्घटना में बुद्धी सिंह (34) पुत्र रोशन लाल गांव पनयाली डाकघर निहरी तहसील सुंदर नगर, कुशाल सिंह (37) पुत्र गोविंद सिंह, मोहन लाल (37) और यादव (33) की मौत हो गई है।

पुलिस जांच में जुटी 

पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। (Road Accident In Himachal Mandi) वहीं मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे जो किसी कार्य से जा रहे थे।

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य