मातम में बदला नये साल का जश्न, पिकनिक मनाकर लौट रहे परिवार की कार पेड़ से टकराई, 4 की मौत

0
389
Road Accident in Chhattisgarh

आज समाज डिजिटल, छत्तीसगढ़ (Road Accident in Chhattisgarh) : छत्तीसगढ़ के जशपुर नये साल के आगमन में जश्न की तैयारियां मातम में बदल गई। यहां एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों में एक महिला और बच्ची भी हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग पिकनिक मनाकर आ रहे थे। तभी इनकी कार पेड़ से टकरा गई और ये हादसा हो गया है।

प्रदेश के जशपुर के एक परिवार को नए साल का जश्न मनाना उस समय भारी पड़ गया जब वे पिकनिक स्थल से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में उनक वाहन अनियंत्रित होते हुए एक पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में परिवार के दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा रविवार देर शाम नारायणपुर थाना क्षेत्र में हुआ है।

ढलान तेज होने से अनियंत्रित हुई कार (Road Accident in Chhattisgarh)

जानकारी के मुताबिक, जशपुर के ही नारायणपुर में बिलासपुर गांव निवासी अनिल सिंह (42) पुत्र राजेंद्र सिंह अपने परिवार और अन्य रिश्तेदारों के साथ नए साल के अवसर पर पिकनिक मनाने गए थे। वे सभी गुल्लू फाल पर पिकनिक मनाने गए थे।

वापसी पर जब वे कुछ ही दूर चले तो उनका नीचे उतरते समय ढलान तेज होने के चलते वाहन एक मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और पेड़ से जा टकराया। हादसे में अनिल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कार में फंसे अन्य लोगों को बाहर निकाला गया। जिनमें अनिल सिंह के 8 साल के बेटे मोहित, नारायणपुर के चराईमारा निवासी यशवंत सिंह की 11 माह की बेटी वेनिशा और साहीडांड निवासी जयंती (46) पत्नी राजेंद्र सिंह ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

कार में सवार थे कुल 10 लोग (Chhattisgarh Latest News)

जानकारी के अनुसार जिस समय हादसा हुआ उस समय कार में 10 लोग सवार थे। हादसे में छह लोग घायल हुए। इनमें से दो की हालत को गंभीर देखते हुए रांची रेफर किया गया है। जबकि चार लोगों का स्थानीय अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के राजौरी में IED ब्लास्ट, 3 घायल, ब्लास्ट के वक्त आतंकियों के खिलाफ हो रहा था प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : Covid Updation: फिर बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 265 नए मामले

Connect With Us: Twitter Facebook