Road Accident in Chamba 300 मीटर गहरी खाई में कार, दो की मौत

0
485
Road Accident in Chamba

आज समाज डिजिटल, शिमला: 

Road Accident in Chamba हिमाचल पहाड़ी क्षेत्रों में रोजाना पहाड़ी से गाड़ियों के लुढकने से हादसों के समाचार आ रहे हैं और इन हादसों में अनेक लोग अकाल मौत का ग्रास बने हैं। वहीं एक और अन्य हादसा चंबा में हुआ जहां दो लोगों की मौत हो गई।

ब्रंगाल-मंगलेरा सड़क मार्ग पर पर हुआ हादसा Road Accident in Chamba

बता दें कि जिला चंबा में ब्रंगाल-मंगलेरा सड़क मार्ग पर द्रबला के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई जिसमें दो लोगों की मौत और तीन लोग घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिरी है। हादसा होते ही लोग घटना स्थल की ओर भागे और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

हादसे के कारणों की छानबीन जारी Road Accident in Chamba 

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी मयंक चौधरी ने बताया कि हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है।

Also Read : LIC IPO Update इस महीने के तीसरे सप्ताह में SEBI के सामने दस्तावेज जमा कर सकती है एलआईसी