Road Accident In Bhiwani भिवानी-लोहारू मुख्य मार्ग पर गांव ललहाना के पास हुआ सड़क हादसा, 35 लोग घायल

0
1587
road accident in himachal

Road Accident In Bhiwani

आज समाज डिजिटल, भिवानी : 

भिवानी-लोहारू मुख्य मार्ग पर गांव ललहाना के समीप एक सड़क हादसा हो गया। बता दें कि मंगलवार की सुबह निजी स्कूल की बस और रोडवेज बस से जा टकराई। इस सड़क दुर्घटना में निजी स्कूल बस व बस में सवार करीब 35 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें गांव लोहानी व भिवानी के नागरिक अस्पताल लाया गया, वहीं हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।

Read More: Agriculture Minister In India News Punjab Conclave कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी : रणदीप सिंह नाभा

सतनाली से भिवानी आ रही थी रोडवेज बस (Road Accident In Bhiwani)

जानकारी के अनुसार रोडवेज बस सतनाली से भिवानी आ रही थी वहीं स्कूल बस एसईडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढाणी शंकर जा रही थी। जिस समय हादसा हुआ उस समय स्कूल बस में 5-6 स्कूली बच्चे सवार थे, जिन्हें चोटें आर्इं। सभी को गांव लोहानी व भिवानी के नागरिक अस्पताल में लाया गया।

अधिकारियों ने हादसा स्थल का किया मुआयना (Road Accident In Bhiwani)

प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजू कादियान ने कहा कि सभी घायलों की हालत सामान्य है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा जाएगा। जूईकलां पुलिस थाने के एसएचओ सतपाल सिंह भी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि सड़क हादसा धुंध की वजह से हुआ है। इस हादसे में रोडवेज बस चालक मांगेराम भी घायल हुआ है।

 Connect With Us: Twitter Facebook