Road Accident In Ambala-Delhi Highway अम्बाला-दिल्‍ली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

0
789
Road Accident In Ambala-Delhi Highway

Road Accident In Ambala-Delhi Highway

आज समाज डिजिटल, अम्बाला

हरियाणा के अम्बाला-दिल्ली हाईवे पर सोमवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया यह हादसा अम्बाला शहर के पास हुआ जिसमे ३ ट्रूरिस्ट बस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व्ही कई घायल हो गए । यह हादसा कटरा से टूरिस्ट बस जब दिल्ली आ रही थी तो रास्ते में हीलिंग टच अस्पताल के पास अचानक यह हादसा हो गया

 

ये लोग हुए हादसे का शिकार (Big Accident In Ambala)

हादसे में बसों में सवार मीना देवी (44) निवासी छत्तीसगढ़, राहुल (21) निवासी झारखंड, रोहित (53) निवासी छत्तीसगढ़, प्रदीप (22) निवासी खुशी नगर उत्तर प्रदेश सहित एक अन्य की मौत हो गई। फिलहाल शवों को अंबाला शहर की मॉचुर्री में रखवा दिया गया।

हाईवे पर मची चीख-पुकार (Ambala Big Road Accident)

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बीच वाली बस में सवार कई यात्रियों के शरीर के अंग कटकर अलग हो गए। एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते हीं हरियाणा पुलिस की डायल-112 गाड़ी मौके पर पहुंची और बसों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। सभी घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी हीलिंग टच अस्पताल पहुंचाया गया।

Also Read : Khelo India Youth Games-2021 के लिए 28 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर होगा ट्रायल : कैप्टन मनोज कुमार

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook