Road Accident in Agra Lucknow Express Way डम्पर में बस ने मारी टक्कर, 40 यात्री घायल

0
483
Road Accident in Kanpur Etawah Highway

Road Accident in Agra Lucknow Express Way डम्पर में बस ने मारी टक्कर, 40 यात्री घायल

आज समाज डिजिटल, लखनऊ

Road Accident in Agra Lucknow Express Way : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से लखनऊ जाते समय एक बस सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर 150 सलेमपुर गांव के सामने हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण आगे चल रहे डंपर में बस ने टक्कर मार दी। (Road Accident in Agra Lucknow Express Way)  हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर बुरी तरह बीच में फस गया था। वहीं इस हादसे में बस में सवार 40 यात्री घायल हो गए।

घायल सवारियों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया

मालूम हो कि जब हादसा हुआ उस दौरान सभी यात्री गहरी नींद में थी। बस जैसे ही डंपर में भिड़ी तो सच यात्री एक पल तो समझ ही नहीं आया कि क्या हो गया। वहीं मामूली रूप से घायल सवारियों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है। (Road Accident in Agra Lucknow Express Way) बस में सवार सवारियों को दूसरे वाहन से भेजने की व्यवस्था भी की गई। ड्राइवर सहित कई यात्रियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Also Read : ये जबरदस्त चुटकुले जिन्हें पढ़ कर हो जायेगे आप लोट पोट