Road Accident :घने कोहरे के चलते गांव खरक पांडवा के पास नेशनल हाईवे पर टकराई तीन से चार गाडिय़ां

0
148
गांव खरक पांडवा में नेशनल हाईवे के पास डायल 112 के पास खड़ी क्षतिग्रस्त कार ।
गांव खरक पांडवा में नेशनल हाईवे के पास डायल 112 के पास खड़ी क्षतिग्रस्त कार ।
  • प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया हादसे में टकराने वाली गाडिय़ों में फतेहाबाद के जज की भी थी गाड़ी
  • बच्चों को आई मामूली चोटे प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

Aaj Samaj (आज समाज), Road Accident, मनोज वर्मा, कैथल:
घने कोहरे के चलते हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव खरक पांडवा के पास तीन से चार गाडिय़ां आपस में टकरा गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जो गाडिय़ां आपस में टकराई है उनमें से एक गाड़ी फतेहाबाद से एक जज की बताई जा रही है।

गनीमत रही की सडक़ हादसे में गाड़ी में सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोटे नहीं है। एक बच्चे को मामूली चोटे आई है। जिसकी नागरिक अस्पताल कलायत में प्राथमिकता उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7 बजे निर्माणाधीन दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे के पास घने कोहरे के चलते कैथल की तरफ से आ रही तीन से चार गाडिय़ां आगे पीछे टकरा गई। थोड़ी देर बाद मौके पर डायल 112 की गाड़ी पहुंच गई।

जो गाडिय़ां आपस में टकराई है। उनमें से एक गाड़ी फतेहाबाद से एक जज की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से जब पूछा गया तो पुलिसकर्मी कुछ भी कहने से बचते नजर आए। थाना प्रभारी रोहतास कुमार ने बताया कि सडक़ हादसे बारे अभी तक कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 05 Dec 2023 : इन राशि के लोगों को ऑफिस में परेशान कर सकती हैं छोटी-मोटी चुनौतियां, पढ़ें दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें  : Trilochan Singh : सीएम सिटी में अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा है लगातार।

Connect With Us: Twitter Facebook