Road Accident : बंगा में अनियंत्रण बस के चलते हुए सड़क हादसे में एक कॉलेज छात्र की मौत तथा 6 लोग जख्मी

0
235
सड़क हादसे में एक कॉलेज छात्र की मौत तथा 6 लोग जख्मी
सड़क हादसे में एक कॉलेज छात्र की मौत तथा 6 लोग जख्मी
  • डिप्टी कमिश्नर नवांशहर एनपीएस रंधावा तथा आप विधानसभा इंचार्ज कुलजीत सिंह सरल ने ज़ख्मियों का हाल जाना

Aaj Samaj (आज समाज), Road Accident, जगदीश , नवांशहर : 
बंगा के मुख्य बस स्टैंड से 800 मीटर दूर गुरु नानक कालेश्वर वूमेन चौक में नवाशहर को जा रही बस अनियंत्रण होकर दो कारो तथा तीन मोटरसाइकिल को रोधने के साथ-साथ एक जूस की रेहडी ,दो दुकानों को नुकसान करते हुए ड्रेन पर चढ़ गई l इस सड़क हादसे में एक कॉलेज छात्र की मौत हो गई l 5 लोग घायल हो गए l घायलों में एक बुजुर्ग दो नौजवान 2 महिला शामिल हैं l

थाना सिटी के एस एच ओ बख्शीश सिंह का कहना है कि इस मामले में पुलिस रिपोर्ट तैयार कर रही है जिस भी पक्ष का कसूर होगा उसे पर कानून के तहत कार्रवाई होगी उधर घटनास्थल की सूचना मिलते ही नवांशहर के डिप्टी कमिश्नर एनपीएस रंधावा तथा बंगा आप आदमी पार्टी के विधानसभा इंचार्ज कुलजीत सिंह सरहाल ज़ख्मियों का हाल जानने के लिए सिविल हॉस्पिटल पहुंचे उन्होंने ज़ख्मियों के के इलाज के लिए सिविल अस्पताल स्टाफ को पूरा सहयोग करने की आदेश दिए तथा मृतक लड़की के परिजनों के साथ दुख जताया l

पंजाब रोडवेज अमृतसर 1 डिपो की बस पी वी 02 ई एच 2735

जालंधर से चंडीगढ़ को जा रही थी 3:20 पर जैसे ही बंगा के गुरु नानक कॉलेज चौक के पास बस पहुंची तो बस का ड्राइवर जसपाल (45 साल) को घबराहट हुई तथा उसके हाथ स्टेरिंग से उखड़ गए l जिसके चलते बस अनियंत्रण हो गईl बस की चपेट में एक कॉलेज छात्र हर्षदीप कौर 21 साल आ गई जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई l उधर बस दो करो i20 तथा मारुति 800 के साथ तीन मोटरसाइकिलों को रोते हुए एक गारमेंट की शॉप एक जूस रेडी तथा करने की दुकान से टकराती हुई गंदे पानी की निकासी के लिए बनी ट्रेन के ऊपर चढ़ गई l खुदकिस्मती से बस की अंदर बैठी कोई भी सवारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा l

बस ड्राइवर को मौके पर से ही सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहां से उसे नवांशहर के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया l घायलों में हरमन, सरजीत कौर, गगनदीप कौर,मनजोत, केवल कृष्ण शामिल है घायलों को बंगा के शिवलाल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया जब के मृत्यु का अर्थ दीप केशव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है पोस्टमार्टम के उपरांत शब परिजनों को संस्कार के लिए सोप जाएगाl सो थाना सिटी बक्शीश सिंह ने कहा मामले की अभी जांच कर रहे l

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 11 October 2023 : व्यापारी वर्ग काम के साथ साथ कर्मचारियों पर भी बनाए रखें नजर, पढ़ें आज का राशिफल

यह भी पढ़े  : Physical Counseling In Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिजिकल काउंसलिंग 11 अक्टूबर को

Connect With Us: Twitter Facebook