Aaj Samaj, (आज समाज),Road Accident,करनाल, 13मई, इशिका ठाकुर:
जब रिजल्ट आता है तो किसको खुशी नहीं होती, किसके घर में ढोल नगाड़े नहीं बजते, कौन जश्न नहीं मनाता, कौन दोस्तों के संग पार्टी नहीं करता, लेकिन एक हादसे जो अब ज़िंदगी भर नहीं भुला पाएंगे। कल सीबीएसई 12 वीं का रिजल्ट आया , दोस्तों में खुशी का माहौल था, क्योंकि दोस्त अच्छे नंबरों से पास हो गए थे, पानीपत के रहने वाले 5 दोस्तों ने प्लान बनाया कि एक दोस्त के पास करनाल चलते हैं , वहीं मस्ती करेंगे, रिजल्ट का जश्न मनाएंगे , 5 दोस्त एक गाड़ी में सवार होकर अपने रिजल्ट का जश्न मनाने के लिए पानीपत से करनाल आ जाते हैं।

गाड़ी का टायर फट जाने से गाड़ी हुई अनियंत्रि

सड़क हादसे में दो दोस्तों की गई जान

अभिषेक, अमन, मोहित , हर्ष और अमन , पांचों दोस्तों ने अपने करनाल वाले दोस्त के साथ पार्टी की, जश्न मनाया क्योंकि नंबर अच्छे आए थे , खुशी थी इस बात की सभी अच्छे नंबर से पास हो गए थे, पार्टी खत्म हुई घर जाने के लिए गाड़ी में सवार हुए पर नेशनल हाईवे पर मधुबन के पास उनकी गाड़ी का टायर फट गया , गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नेशनल हाईवे से गाड़ी रेलिंग को तोड़ती हुई सर्विस लेन पर आ जाती है। रेलिंग भी गाड़ी में घुस जाती है, 2 दोस्त एक अमन , और एक अभिषेक दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 दोस्तों को घायल अवस्था में करनाल में अस्पताल में भर्ती करवाया गया , एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया ।

एक ही झटके में 2 जिंदगियां खत्म

सड़क हादसे में दो दोस्तों की गई जान

वालों को सूचना दी गई, परिवार में मातम पसर गया, दोनों के शव का पोस्टमार्टम करनाल के पोस्टमार्टम हाउस में करवाया गया, कुछ घंटे पहले तक जश्न था, मस्ती थी कि अच्छे नंबर आए हैं पास हो गए , अब अपने सपने पूरे करेंगे, मां , बाप का नाम रोशन करेंगे पर एक ही झटके में 2 जिंदगियां खत्म हो गई और 3 जिंदगियां अपनी मौत से लड़ रही हैं। परिवार ने बच्चों को लेकर कई सपने पाले थे वो सभी सपने एक हादसे ने अधूरे कर दिए।

यह भी पढ़ें : Karnataka News: कर्नाटक में कांग्रेस को भारी बहुमत से मिली जीत से रोहतक कोर्ट में खुशी की लहर : एडवोकेट नीलेश बहमनी

यह भी पढ़ें : Theft Case: चोरों ने इत्मीनान से दिया लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम

Connect With  Us: Twitter Facebook