Aaj Samaj, (आज समाज),Road Accident :करनाल, 11मई, इशिका ठाकुर : करनाल के गांव कलवेड़ी के पास बाइक सवार की एक ऑटो के साथ टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। आसपास के लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

अस्पताल परिसर में युवक के परिजन

प्राप्त जानकारी के अनुसार करनाल के कस्बे असंध के गांव खंडाखेड़ी निवासी 21 वर्षीय राहुल घरौंड़ा अपनी मौसी के घर आया हुआ था। राहुल दो युवकों के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह कलवेड़ी के पास पहुंचा तो बाइक की टक्कर ऑटो के साथ हो गई।

विक्रमजीत सिंह ने बताया कि राहुल उनके पास पिछले कई सालो से कंबाइन मशीन पर काम करता था। और राहुल अपनी मौसी के पास घरौंडा आया हुआ था। गाँव कलवेड़ी के पास ऑटो के साथ उनकी बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें राहुल की मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने राहुल के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस मामले में ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं ऑटो चालक ऑटो की टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है ताकि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

यह भी पढ़ें : Dharna At Delhi Jantar Mantar: खली करवाना चाहता है व्यापारियों का व्यापार बंद : सुमिता सिंह

Connect With  Us: Twitter Facebook