4 लोगों की हुई सड़क हादसे में मौत

0
422
Road Accident
Road Accident

इशिका ठाकुर, Karnal News : हरियाणा के जिला करनाल के असंध से बल्ला रोड पर ट्रक-कार के बीच टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। एयरबैग तक फट गया। मरने वालों में तीन रिश्तेदार और एक उनका दोस्त शामिल है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : COD Mobile के 15 मई 2022 के कोड्स को करें रिडीम और पाएं शानदार रिवार्ड्स

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में घायलों ने दम तोड़

Road Accident
Road Accident

ट्रक पानीपत से आ रहा था और कार पानीपत जा रही थी। अचानक दिल्ली हेरिटेज स्कूल के पास दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। मौके पर ही दो लोगों को मौत हो गई। दो घायलों को पहले असंध नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, वहां से उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया, जहां पर दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया।

रिश्तेदार थे चारों मृतक

गाड़ी में सवार गौतम के पिता ने बताया कि कार में 4 आदमी सवार थे। इनमें एक उसका जमाई पानीपत निवासी जितेंद्र सिंह, बेटा पानीपत निवासी गौतम सिंह, साले का लड़का अमृतसर निवासी चांद सिंह, दोस्त माड़ो शामिल थे।

जेसीबी से तोड़ी कार की छत

Road Accident
Road Accident

राहगीर ने बताया कि वे हादसास्थल के पास ही काम कर रहे थे। अचानक उन्हें बड़े धमाके की आवाज सुनाई दी। हमें लगा कि किसी गाड़ी का टायर फटा होगा। बाहर आकर देखा तो कार व ट्रक के बीच एक्सीडेंट हुआ मिला।जब कार के नजदीक आए तो टक्कर के बाद कार से निकलने की कोई जगह नहीं बची थी। जेसीबी बुलाकर कार की छत हटाई गई। अंदर दो लोगाें की मौके पर मौत हो गई थी। दो घायलों को अस्पताल में भेजा गया।
मौके पर हुई दो की मौत

ट्रक चालक के खिलाफ नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई

पुलिस कर्मचारी ने बताया कि गाड़ी कैथल की तरफ से आ रही थी और जबकि ट्रक करनाल की तरफ से जा रहा था और असंध सालवन गांव के पास यह हादसा हो गया । ट्रक चालक का पता चला है जो पास ही के गांव फफड़ाना का रहने वाला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल में पहुंचा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा और ट्रक चालक के खिलाफ नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: आशु राणा बने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लुधियाना इकाई अध्यक्ष

ये भी पढ़ें : BGMI के 15 मई 2022 के कोड्स को करें रिडीम और पाएं शानदार रिवार्ड्स

ये भी पढ़ें : आज रोहतक में पूरे हरियाणा से आए बेरोजगार युवाओं की एक बैठक हुई, जिसमें ‘बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा’ का गठन किया गया।

Connect With Us : Twitter Facebook