RMP Doctor : बिना भेदभाव के आरएमपी डॉक्टर को उपचार करने की सरकार दे अनुमति :त्रिलोचन सिंह

0
336
त्रिलोचन सिंह
त्रिलोचन सिंह

Aaj Samaj (आज समाज), RMP Doctor,  करनाल, 30जून, इशिका ठाकुर : 
प्रदेशभर के आरएमपी डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर पिछले लगभग 21 दिनों से लघु सचिवालय परिसर के बाहर धरने पर बैठे हैं। आरएमपी डॉक्टर्स की मांग है कि सरकार ने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के रूप में मान्यता प्रदान करें ताकि उन्हें रात दिन समाज की सेवा करने के दौरान बेवजह अधिकारी परेशान ना करें।

कांग्रेस कर्यकर्ता आरएमपी डॉक्टर के समर्थन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी

आरएमपी डॉक्टर्स के धरने के समर्थन में कांग्रेस नेता तरलोचन सिंह तथा जिला प्रभारी लहरी सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेस कर्यकर्ता आरएमपी डॉक्टर के समर्थन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।

आरएमपी डॉक्टर पर सरकार सीएम फ्लाइंग के द्वारा छापेमारी कर उन्हें परेशान कर रही है : त्रिलोचन सिंह

इस अवसर पर बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता त्रिलोचन सिंह ने कहा कि इन आरएमपी डॉक्टर को सरकार ने कोरान काल के दौरान फूल मालाएं पहनाकर कोरोनावायरस के रूप में सम्मानित किया था लेकिन आज उन्हीं आरएमपी डॉक्टर पर सरकार सीएम फ्लाइंग के द्वारा छापेमारी कर उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि आरएमपी डॉक्टर दिन रात प्राथमिक चिकित्सा के रूप में समाज के लोगों की सेवा कर रहे हैं। सरकार को इनकी मांगों को मानते हुए इन्हें प्राथमिक चिकित्सक के रूप में मान्यता देनी चाहिए तथा यदि आवश्यक हो तो इन्हें इनके व्यवसाय से संबंधित ट्रेनिंग भी देनी चाहिए ताकि यह समय पर जरूरतमंद व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर सकें।

2004 से पारित स्वास्थ्य देख-रेख कर्मकार विधेयक में संशोधन करके प्रदेश के सभी चिकित्साको को बिना भेदभाव के प्राथमिक उपचार करने की अनुमति जाये। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा प्रदेश भर में चिकित्सको पर दर्ज मुकदमे वापिस किये जाये व सी० एम० विंडो के नाम फर्जी शिकायतों के आधार पर चिकित्सको को गिरफ्तार न किया जाये, अगर किसी चिकित्सक की सी० एम० विंडो पर शिकायत है तो उस चिकित्सक को नोटिस देकर बुलाया जाये व उसका पक्ष सुना जाये।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कांग्रेस के जिला प्रभारी लहरी सिंह, वरिष्ठ नेता त्रिलोचन सिंह, रघुवीर संधू, अनिल शर्मा, अशोक खुराना, ऊषा तुली के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 30 June 2023 :इन राशि वालों पर बरसेगा पैसा, भोलेनाथ की बनेगी इन पर असीम कृपा

यह भी पढ़ें : Union Defense Minister Rajnath Singh : जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार जाकर भी दुश्मन को मारेंगे : राजनाथ सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook