RLD Joins NDA: राष्ट्रीय लोकदल एनडीए में शामिल, जयंत चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह व बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात

0
283
RLD Joins NDA 
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से शनिवार को मुलाकात के दौरान जयंत चौधरी।

Aaj Samaj (आज समाज), RLD Joins NDA, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) गठबंधन में शामिल हो गई है। आरएलडी अध्यक्ष  जयंत चौधरी ने शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह ने कहा, मैं जयंत चौधरी के एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं।

  • यूपी से हैं जयंत चौधरी

हम विकसित भारत के निर्माण के लिए कटिबद्ध

अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियों में विश्वास जताते हुए जयंत चौधरी के एनडीए में आने से किसान, गरीब व वंचित वर्ग के उत्थान के हमारे संकल्प को और बल मिलेगा। एनडीए आगामी लोकसभा चुनाव में 400 पार कर अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण के लिए कटिबद्ध है।

उत्तर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान की उम्मीद : नड्डा

जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि आज माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी की उपस्थिति में जयंत चौधरी जी से मुलाकात हुई और मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का दिल से स्वागत करता हूं। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, उम्मीद है आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में जयंत चौधरी महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। बता दें कि जयंत चौधरी यूपी से ताल्लुक रखते हैं।

400 पार के नारे को पूरा करने के लिए एनडीए तैयार : जयंत चौधरी

जयंत चौधरी ने जेपी नड्डा के एक्स पोस्ट को रिपोस्ट कर लिखा, अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी से भेंट कर मैंने एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है। साथ ही विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए एनडीए तैयार है।

पश्चिमी यूपी में आरएलडी की जाटों व किसानों के बीच अच्छी पैठ

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आरएलडी की जाटों और किसानों के बीच अच्छी पैठ है। चर्चा है कि बीजेपी के साथ गठबंधन में उसे बागपत और बिजनौर दो लोकसभा सीट और एक राज्यसभा सीट दी जाएगी। साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल और केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सीटों पर भी चर्चा हुई, लेकिन इन मांगों की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है।

केंद्र ने दादा चौधरी चरण सिंह को किया है ‘भारत रत्न’ देने का ऐलान

गौरतलब है कि आरएलडी प्रमुख ने बीते सोमवार को कहा था कि उनके दादा चौधरी चरण सिंह को केंद्र सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा के बाद उनकी पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद एनडीए के साथ जाने का फैसला किया गया। ये पूछे जाने पर कि क्या पार्टी के विधायक आरएलडी के एनडीए में शामिल होने से नाराज हैं, उन्होंने कहा, मैंने विधायकों व कार्यकर्ताओं से बात के बाद ही एनडीए में जाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook