पटना। आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े सुपुत्र तेज प्रताप यादव ने जेडीयू से निकाले गए प्रशांत किशोर को आरजेडी में शामिल होने का आॅफर दिया। आज बसंती पंचमी के अवसर पर तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातीची की और इसके दौराना उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर जमकर हमला बोला, साथ ही उन्होंने प्रशांत किशोर को आरजेडी में शामिल होने का भी न्यौता दिया। तेज प्रताप ने कहा, ‘नीतीश कुमार का जब तक मन हुआ प्रशांत किशोर का इस्तेमाल किया, अब पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन बिहार की जनता नीतीश कुमार को आने वाले चुनाव में सबक सिखाने की काम करेगी।’ हालांकि प्रशांत किशोर ने 11 फरवरी तक अपने आने वाले कदम की सूचना देने की बात कही है। वहीं तेज प्रताप ने उनके लिए कहा कि पीके का आरजेडी में स्वागत है, उनके लिए हमारी पार्टी के दरवाजे खुले हुए हैं। जेडीयू ने बुधवार को अपने असंतुष्ट नेताओं प्रशांत किशोर एवं महासचिव पवन वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। दोनों नेताओं के सीएए समेत मोदी सरकार के अन्य फैसलों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री तथा जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से पिछले कुछ दिनों से मतभेद सामने आ रहे थे।