चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच Rj Mahvash का नया वीडियो वायरल, बोली इतनी बड़ी बात… 

0
65
चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच Rj Mahvash का नया वीडियो वायरल, बोली इतनी बड़ी बात... 
आज समाज, नई दिल्ली: Rj Mahvash: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और महवश की डेटिंग की खबरें पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत और एक-दूसरे की पोस्ट पर लाइक और कमेंट्स को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है। वहीं इस बीच, आरजे महवश का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है। चलिए आइए देखते हैं क्या कहा…

इशारों-इशारों में कही ये बड़ी बात 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

आरजे महवश अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर इशारों-इशारों में बड़ी बात कहती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह कह रही हैं, “मेरी लाइफ में अगर कोई लड़का आएगा, तो वो सिर्फ एक ही होगा। वही दोस्त होगा, वही बेस्ट फ्रेंड होगा, वही बॉयफ्रेंड होगा और वही हसबैंड भी होगा।”

वीडियो तेजी से वायरल 

इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में भी लिखा – “बस एक ही होगा!” महवश का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और इसे लेकर यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – “इतिहास गवाह है कि आपकी हर पोस्ट पर यूजी भाई का सबसे पहले लाइक आता है!” वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा –”क्या चहल भाई से रिश्ता पक्का समझें?” इसके अलावा,तीसरे यूजर ने लिखा- “और वो लड़का सिर्फ चहल है!” इस तरह के कई मजेदार कमेंट्स महवश की पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं।