सीबीआई ने पहली बार शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसानेके आरोप में रिया चक्रवर्ती को सीबीआई ने दस घंटे तक पूछताछ की। वह रात नौ बजे के बाद सांताक्रूज में डीआरडीओ अतिथि गृह से रवाना हुईं। आज भी वह सीबीआई केसामने पेश हुर्इं हैं। बता दें कि सीबीआई की टीम सुशांत मौत मामले की जांच के लिए बीते 9 दिन से शहर में है। गुरुवार को रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था। सीबीआई अब तक पिठानी, रसोइये नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों के हवाले से खबर ये है कि सीबीआई सुशांत सिंह मौत मामले का सच सामने लाने के लिए रिया चक्रवर्ती का पॉलीग्राफ टेस्ट करवा सकती है। सूत्रों की मानें तो अगर सुशांत सिंह के मौत की गुत्थी पूछताछ से नहीं सुलझती है तो जांच एजेंसी रिया चक्रवर्ती समेत अन्य मुख्य संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है। यह भी संभव है कि फ्लैटमेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज का भी पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया जा सकता है।