नई दिल्ली। बिहार सरकार की ओर से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में खुलासे किए गए। बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को मानसिक बीमारी की झूठ तस्वीर तैयार कर रिया चक्रवर्ती सुशांत को दवाई का ओवर डोज देती थी। बिहार सर कार की ओर से कहा गया कि रिया चक्रवर्ती सुशांत राजपूत को अपने घर ले गईं और उन्हें दवा का ओवरडोज देना शुरू कर दिया। कोर्ट मेंबिहार सरकार ने दाखिल अपनेहलफनामें कहा कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्य पर आरोप लगाया कि वह सुशांत के संपर्क में केवल पैसों को हड़पने के लिए ही आए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया था। उसमें कहा गया कि साजिश केअंतर्गत सुशांत की मानसिक बीमारी की झूठी तस्वीर तैयार कर रिया चक्रवर्ती सुशांत राजपूत को अपने घर ले गईं और उन्हें दवा का ओवरडोज देना शुरू कर दिया। मुंबई पुलिस के असहयोग के बावजूद जांच में कई सुराग पाए हैं।