सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अब ईडी भी जांच कर रही है। ईडी ने सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती सहित कई लोगों को समन जारी किया है। ईडी से रिया चक्रवर्ती नेकुछ मोहलत मांगी थी लेकिन उन्हें मोहलत नहीं मिलने पर आज रिया चक्रवर्ती आज मुंबई स्थित ईडी दफ्तर पहुंची हैं। सुशांत मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा हैइस संबंध में आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है। सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई तक रिया चक्रवर्ती चाहती थी कि उन्हें ईडी से मोहलत मिल जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें कि सुशांत केस के सिलसिले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 7 अगस्त पूछताछ के लिए मुंबई में पेश होने का नोटिस भेजा था। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में आर्थिक जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम रिया की संपत्ति की जांच कर रही है और सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी आज पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने सुशांत के साथ रहने वाले उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी कल यानी 8 अगस्त को बुलाया है।