नई दिल्ली। सुशांत सिंह मामले में ड्रग्स एंगल के बाद केस में एनसीबी ने रिया और शौविक की गिरफ्तारी की थी। रिया चक्रवर्ती और उसका भाई शौविक चक्रवर्ती जेल में और आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवर्इा हुई। इन दोनों भाई बहन की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी। मुंबई की विशेष अदालत ने रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा की जमानत अर्जी खारिज कर दी। इन सभी की गिरफ्तारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में की है। रिया चक्रवर्ती 22 सितंबर तक मुंबई के भायखला जेल में बंद रहेगी। उसकी जमानत की अर्जी विशेष अदालत ने खारिज कर दी। इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिकाओं पर कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था। फैसले के बाद रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि वह कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के बाद ही आगे का फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते इस मामले में हाईकोर्ट जाने का फैसला कोर्ट केफैसलेकी कॉपी मिलने के बाद किया जाएगा।