बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच चल रही है वहीं दूसरी ओर सुशांत की मौत में ड्रग्स कनेक्शन में रिया चक्रवर्ती और उसका भाई शौविक चक्रवर्ती जेल में हैं। दोनों अपनी जमानत के लिए हाईकोर्ट की राह देख रहे हैं। अब जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई 29 सिंतबर तक के लिए टल गई है। एनसीबी ने रिया और उनके भाई को गिरफ्तार किया था जिसे लेकर रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने गिरफ्तारी की वैधता पर सवाल उठाए हैं। मानशिंद ने कहा कि एनडीपीएस एक धारा है, जिसकी सीबीआई जांच कर रही है। जिसके बाद सुनवाई को अगली तारीख तक के लिए टाल दी गई। सुशांत सिंह राजपूत मौत से ड्रग्स कनेक्शन मिलने पर रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया और वह बीते 15 दिनों से मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। मुंबई की विशेष अदालत ने उन्हें 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।